India Retain Border-Gavaskar Trophy With Clinical Win in Melbourne, Fifth and final day Ishant Sharma picked up the final wicket of Lyon who top-edged a short ball straight into the hands of Rishabh Pant to end the Test. Chasing an improbable target, Australia were bowled out for 261 in 89.3 overs, handing India a comfortable 137 run win.The victory also ensured India retain the Border-Gavaskar Trophy irrespective of the result in the final game.
मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से पीट दिया है. इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है. आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी. मौजूदा दौरे पर यह भारत की दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई.भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे तो हो ही गया है और इसके अलावा अब उसकी सीरीज हार की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं. क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया अगला मैच जीत भी जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी.
#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #HistoricwinatMelbourne